लोकसभा निर्वाचन 2024
कलेक्टर ने मतदाता साक्षरता क्लब गठित कर जिले के सभी हायर सेकेण्डरी स्कूलों में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने के दिये निर्देश
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ 19 जनवरी 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने जिले के विद्यालयों में अध्ययनरत युवाओं को निर्वाचन व मतदान प्रक्रिया से अवगत कराने एवं सामान्यजन के मध्य मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिले के सभी हायर सेकेण्डरी स्कूलों में मतदाता साक्षरता क्लब का गठन कर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये हैं। भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के विषय युवा मतदान का महत्व एवं चुनौतियां, चार अर्हता तिथि (1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर), शहरी क्षेत्रों में घटता मतदान का प्रतिशत व सुधार होंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के प्रचार-प्रसार के लिये गठित मतदाता साक्षरता क्लब के सदस्यों के जरिये मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाना है। कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी इसके सदस्य बनाये जायेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री गांधी ने निर्देशित किया कि मतदाता साक्षरता क्लब गठन के बाद सभी हायर सेकेण्डरी स्कूलों में विद्यालय स्तर पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये और दोनो विधाओं से प्रथम स्थान प्राप्त किये प्रतिभागियों का जिला स्तर पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाये। साथ ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों का नाम जिला निर्वाचन कार्यालय को 23 जनवरी तक उपलब्ध कराया जाये। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को उक्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।