राशनकार्डधारी जल्द से जल्द ई-केवायसी या मोबाइल नंबर सीडिंग करा लें..खाद्य अधिकारी
जनवरी-फरवरी में किया जायेगा राशनकार्डों का नवीनीकरण
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ 19 जनवरी 2024/ शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार वर्तमान में प्रचलित सभी राशनकार्डों का जनवरी एवं फरवरी माह में नवीनीकरण किया जाना है, जिसके लिये राशनकार्डों में ई-केवायसी एवं मोबाइल सीडिंग जरूरी है। खाद्य अधिकारी बी.के.कोर्राम ने कहा कि ऐसे राशनकार्डधारी जिनका ई-केवायसी या मोबाईल नंबर सीडिंग अभी तक नहीं कराया गया है, वे अपने संबंधित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में जल्द से जल्द पहुंचकर ई-पॉस मशीन के जरिये यह कार्य पूर्ण करा लें, जिससे राशनकार्ड नवीनीकरण में राशनकार्डधारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो।