काम से लौट रही युवती से गैंगरेप..आरोपी फरार.. जानिए पूरा मामला
बालोद/ गुंडरदेही- प्रदेश में दुष्कर्म,छेड़छाड,अनाचार के मामले बढ़ गए है। नाबालिग बच्चियां, युवतियां व महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही है, लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवती से गैंगरेप की घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। बताया जा रहा कि युवती फैंसी स्टोर में काम करती है, काम के बाद अपने घर जा रही युवती को 3 नशेड़ियों ने युवती से गैंगरेप किया और अर्धनग्न हालत में उसे छोड़कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार युवती रोज की तरह सोमवार को भी दुकान का काम पूरा होने के बाद रात को अपने घर वापस जा रही थी। युवती के साथ उसका दोस्त भी था। इसी दौरान शराब के नशे में तीन युवक आए। नशेड़ियों ने पहले युवती के दोस्त के साथ मारपीट कर उसे भगा दिया। फिर युवती को उठाकर खेत की तरफ ले गए। जहां जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
घटना के बाद तीनों आरोपी युवती को अर्धनग्न हालत में रेलवे ट्रैक पर छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान कुछ लोगों ने उसे देखा और उससे बात की। और पीड़िता को घर भेज दिया गया। लड़की घर पहुंची और पूरी घटना के बारे में परिवार को बताया। जिसके बाद गुंडरदेही थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
युवती की शिकायत पर थाने में 3 युवकों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 376(2)छ, 376 (डी), 363 के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी अरविंद साहू के अनुसार इस घटना के बाद से युवती सदमे में है। मामला गैंगरेप से जुड़ा होने के कारण पुलिस बड़ी गंभीरता से इसकी जांच कर रही है। फिलहाल गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। कई संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।