नगरी जनपद के सीईओ लोकनाथ पटेल के दुर्व्यवहार से सचिवों में आक्रोश
सीईओ की मनमानी के दुर्व्यवहार से त्रस्त सचिव संघ ने तत्काल हटाने की मांग की है
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ नगरी/ नगरी जनपद में पदस्थ सीईओ लोकनाथ पटेल अपनी मनमानी की वजह से जाने जाते हैं उनके खिलाफ लिखित में भी कई शिकायत किया गया है उसके बावजूद भी कार्यवाही नहीं हुई, शासन ने उसका ट्रांसफर किया तो हाई कोर्ट से स्टे ले आया है, जिसके कारण उसका मनोबल काफी ऊंचा हो गया है,भ्रष्टाचार में लिप्त इस अधिकारी के कार्यालय की जांच होती है तो करोड़ों का भ्रष्टाचार होने का मामला सामने आ जाएगा, सीईओ के मनमानी के खिलाफ ब्लॉक के पंचायत सचिवों ने मोर्चा खोल दिया है और उनको तत्काल हटाने की मांग किया है,
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 17/01/2024 को गोंडवाना भवन नगरी में सचिव संघ ब्लॉक शाखा नगरी का विशेष बैठक सचिव संघ अध्यक्ष श्री अनीत ध्रुव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ज्ञात हो की जनपद पंचायत नगरी सीईओ द्वारा 17/12/2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान भरे महफिल में ग्रामीणजन,जनपद स्टॉप,उपस्थित थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की स्वागत को लेकर सभी लोगो की बीच में C.E.O.लोकनाथ पटेल द्वारा सचिव से अभद्रता पूर्वक व्यवहार कर गाली गलौज किया गया तथा पंचायत भवन में धमकी भरे लहजों से तुम्हे देख लूंगा तुझे छोडूंगा नही करके धमकाया गया,ऐसी प्रवृत्ति हमारे अन्य सचिव साथियों से भी किया जा चुका है
स्थानांतरित अधिकारी कर्मचारी को रिलीफ करने की मांग
जनपद पंचायत नगरी से जितने भी स्थानांतरित अधिकारी कर्मचारी है उन्हे रिलीफ करने सीईओ जिला पंचायत से किया पत्राचार के माध्यम से किया गया।