विधायक अजय चंद्राकर ने लोमश ऋषि,त्रिवेणी संगम स्थित आश्रम परिसर में किया स्वछता अभियान का शुभारंभ

 विधायक अजय चंद्राकर ने लोमश ऋषि,त्रिवेणी संगम स्थित आश्रम परिसर में किया स्वछता अभियान का शुभारंभ

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ मकर संक्रांति के अवसर कुरूद विधानसभा के पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर त्रिवेणी संगम में स्थित कुंलेश्वर महादेव के ऐतिहासिक मंदिर का दर्शन कर जल अभिषेक कर पुष्माला,बेलपत्र अर्पित किया गया और भगवान कुलेश्वर महादेव से छत्तीसगढ़ के सुख समृद्धि की कामना कर स्वच्छता अभियान का संदेश दिया साथ ही उन्होंने बताया की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के प्रमुख धार्मिक तीर्थ स्थलो व मंदिरो में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। 

 मकर संक्रांति से लेकर आयोध्या के राम प्राण प्रतिष्ठा तक देश और राज्य के सभी धार्मिक मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाना है। स्वच्छता अभियान में ग्राम पंचायत नवागांव और जनपद पंचायत मगरलोड़ सीईओ एवं अधिकारीगण और भाजपा मेघा मंडल भाजपा कार्यकर्ता सभी ने मिलजुल कर लोमश आश्रम ऋषि की सफाई की और अजय चंद्राकर ने स्वच्छता का संदेश दिया । कुरूद विधान सभा प्रमुख तीर्थस्थल कुलेश्वर महादेव लोमश ऋषि आश्रम आता है। आज चंद्राकर हाथो में झाड़ू लेकर आश्रम परिसर की सफाई किया साथ उन्होंने लोगों से भी अपील किया कि क्षेत्र में विराजमान देवालय तीर्थस्थल कि सफाई 22जनवरी तक करने की अपील किया गया है। कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष होरीलाल साहू, वरिष्ठ नेता पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष श्याम साहू, किसान मोर्चा जि़ला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, सरपंच नवागांव नीरा बिहारी साहू,भाजयुमो जि़ला उपाध्यक्ष राजेश साहू, जनपद सदस्य व मंडल महामंत्री डगेश्वर सोनकर, नूतन धृतलहरे प्रदेश करकरणी सदस्य, हेमंत साहू जि़ला प्रशिक्षण प्रमुख, बाबी चावला पार्षद, पूर्व सरपंच ह्रदय राम साहू,लाला साहू खेमू साहू,चंद्रहास साहू, शंकर साहू,सनद जोशी,युवा मोर्चा मंडल महामंत्री तोषण साहू, प्रहलाद निषाद अन्य पिछड़ा अध्यक्ष, चुम्मन साहू अध्यक्ष किसान मोर्चा, एम प्रवीण जोशी, ब्रम्हानंद साहू, कमलेश चक्रधारी, अवध साहू, कोमल साहू, शेखर साहू, पप्पु नागरची, खोमेन्द्र साहू, नोहर निषाद, सनत जोशी, कांपेश्वर साहू, आशीष साहू, यशवंत साहू, मदन पाल, महेश साहू, जीवन यादव, जनपद पंचायत मगरलोड सीईओ, पंचायत इंस्पेक्टर पंचगण एवम भाजपा मेघा समस्त कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !