जीनियस पब्लिक स्कूल नगरी के वार्षिकोत्सव में हुआ रामायण का मंचन

0

 जीनियस पब्लिक स्कूल नगरी के वार्षिकोत्सव में हुआ रामायण का मंचन

छात्र-छात्राओं के कला प्रतिभा को देखकर दर्शक हुए रोमांचित

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ जीनियस पब्लिक स्कूल नगरी में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव मनाया गया प्रथम दिवस कक्षा नर्सरी से चौथी तक के बच्चों का कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम का शीर्षक था अभिव्यक्ति प्रथम दिवस जीनियस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के उत्कृष्ट कृषक सम्मान से सम्मानित कृषक अरुण सार्वा जी रहे उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दसवीं और बारहवीं के बच्चों में टॉप टेन में आने वाले बच्चों को हवाई यात्रा करवाने की घोषणा की 

वही कार्यक्रम में एक विशेष अतिथि के रूप में विराजमान नगरी नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी और जीनियस के पालक श्री अनिल वाधवानी और बलजीत सिंह छाबड़ा जी ने टॉप टेन में आने वाले बच्चों को 11,11हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की इसी कड़ी में ग्राम व्यवस्था समिति अध्यक्ष श्री नंदलाल यादव जी ने जीनियस में कक्षा 12वीं में प्रथम आने वाले बच्चों को 11000 देने की घोषणा की बच्चों के मनमोहक कार्यक्रम की छवि देखते ही बन रही थी। वहीं दूसरे दिन कार्यक्रम के अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह धमतरी ने किया जीनियस के भव्य आयोजन को देखकर आश्चर्य करते हुए उन्होंने एक बात कही कि इतने सुदूर वनांचल में इस प्रकार का आयोजन देखकर वह स्तब्ध है निश्चित ही जीनियस पब्लिक स्कूल अपने बच्चों के लिए पूर्ण समर्पित है 

उन्होंने पूरे धमतरी जिला में इस प्रकार के आयोजन की तारीफ की साथ ही साथ डीकेस शर्मा जी मीडिया प्रभारी पुलिस धमतरी उन्होंने भी विशेष अतिथि के रूप में जीनियस की शोभा बढ़ाई बच्चों ने भी रंगारंग प्रस्तुति देकर उनका मन मोह लिया। दूसरे दिन भी रायपुर से पधारे श्री जयप्रकाश मिश्रा जी ने 10, 12वी में टॉप टेन में आने वाले बच्चो को टैबलेट देने की घोषणा की। यहां अगर मैं कार्यक्रम की बात करूं तो एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों ने पेश किया गया । श्री राम जी के जीवन पर आधारित श्रीमद् रामायण की मनमोहक प्रस्तुति बच्चों ने दी। आदिवासी नृत्य कठपुतली डांस रोबोटिक डांस हारर डांस एक्ट ,आसामी डांस मराठी डांस हास्य व्यंग ड्रामा , नागिन डांस आदि को पालकों ने खूब पसंद किया इस प्रकार से बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति बच्चों ने दी और पालकों ने इसका भरपूर लुफ्त उठाया संस्था के प्रबंधन समिति से श्री मोहन सोनी, संतोष आगलावे और ऐश्वर्या सोनी ने भी अपने उत्बोधन में बताया कि बच्चे कैसे उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते थे। और सफल आयोजन के लिए पूरे स्टाफ और विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित किए। अंत में संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री शंकर सर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !