धमतरी जिला के दूरस्थ ग्राम सिंगपुर के बूटीगढ़ मंदिर के स्वच्छता अभियान में शामिल हुए विकास मरकाम
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
मगरलोड/ आज 'स्वच्छ तीर्थ अभियान' के अंर्तगत धमतरी जिला के मगरलोड विकासखंड के दूरस्थ ग्राम सिंगपुर के बूटीगढ़ मंदिर में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम शामिल हुए।
इस अवसर पर विकास मरकाम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आरंभ हुए इस अभियान ने आध्यात्मिक स्थलों की स्वच्छता व समुचित रख-रखाव हेतु देशभर में नई चेतना का सृजन किया है।श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का पावन अवसर सभी के जीवन में सुख-सौभाग्य लेकर आए। उन्होंने सबसे आव्हान करते हुए कहा कि आइए हम सभी अपने आस-पास के धार्मिक स्थलों को स्वच्छ, सुंदर व दिव्य बनाएं। इस अभियान में उनके साथ जनपद सदस्य हिरामन ध्रुव, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहित यादव, पूर्व सरपंच राधेलाल सिन्हा, केकराखोली के पूर्व सरपंच जगदीश मरकाम, खड़मा उपसरपंच गजेंद्र दीवान, विकास पिल्ला सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।