विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची करैहा..शिविर लगाकर दी गई शासन के योजनाओं की जानकारी

 विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची करैहा..शिविर लगाकर दी गई शासन के योजनाओं की जानकारी


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

गट्टासिल्ली/नगरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत ब्लाक के अंतिम छोर ग्राम पंचायत करैहा में संकल्प शिविर लगाया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, स्कूली विद्यार्थी, अधिकारी कर्मचारी, और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से आग्रह करते हुए कहा कि प्रशासन खुद योजनाओं का पिटारा लेकर हमारे द्वार आया है, ताकि गांव में शान द्वारा जनकल्याणी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। शिविर में प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य शिविर, प्रधानमंत्री जन औषधि किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, पोषण अभियान,जल जीवन मिशन, पशुपालन, राजस्व संबंधी स्टाल पर लगाये गये हैं। इन शिविरों में उपस्थित होकर अपनी पात्रतानुसार आवेदन करें और उसका लाभ उठाएं। संकल्प शिविर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चित्र के साथ ग्रामीणों ने सेल्फी लिया और केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपनी कहानी अपनी जुबानी सुनाईं। इस अवसर पर सरपंच कौशल्या देवी कश्यप, उप-सरपंच रोशन साहू, प्राचार्य पीआर मंडावी, कृषि विस्तार अधिकारी जितेंद्र पोया, हरख मंडावी, धनी राम नेताम, सुकदेव राम, रती राम मंडावी, गोकुल यादव,दिनेश मंडावी, परमानंद निषाद,कमलेश साहू,भावसिंह पोया, पुनाराम साहू, छन्नुराम साहू,कुमेश कुमार, मोतीराम नागेश, राजेन्द्र, परमेश्वर, भेवेन्द्र साहू, दीना ठाकुर,बीना बाई, इंद्राणी साहू, हेमलता शर्मा,सुको बाई साहू, दिपेशवरी नेताम, चंचल साहू एवं स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, जल संसाधन विभाग, खाद्य विभाग सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !