अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को बोराई पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को बोराई पुलिस ने किया गिरफ्तार


आरोपियों के कब्जे से 53 किलो ग्राम गांजा कीमती 10,60,000/ रूपये,प्रयुक्त 1 नग मारुती जेन कार कीमती 40,000/ 2 नग मोबाईल कीमती 9500/ एवं नगदी रकम 1300/ रुपये कुल 11,10,800/ रूपये किया गया जप्त 

उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ नगरी- पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी थाना प्रभारियो को नशे के कारोबारियों, एवं अवैध शराब,गांजा एवं संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कर वैधानिक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी. नगरी श्री मयंक रणसिंह एवं डीएसपी. नक्स.ऑप्स.श्री आर.के.मिश्रा के नेतृत्व में लगातार संदिग्ध वाहनों कि सघन चेकिंग कराई जाकर सतत् नजर रखी जा रही है।

इसी तारतम्य में थाना बोराई पुलिस द्वारा दिनांक 10.01.24 को मुखबीर से सुचना मिली कि उड़िसा प्रांत कि ओर मारुती जेन कार में मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते हुए आ रहे हैं।कि सूचना पर बोराई चेक पोस्ट बेरियर में थाना प्रभारी बोराई द्वारा हमराह स्टाफ के बेरियर में पहुंचकर संदेही कार कि चेकिंग कि गई जिसमें मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेहियों से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम (01) तोषण विश्वकर्मा उर्फ राजा पिता शारदा प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 15 गाजन थाना रामपुर बधेलान जिला सतना (म०प्र०)

 (02) विजय कुमार विश्वकर्मा पिता रामजी विश्वकर्मा उम्र 36 वर्ष साकिन रतहरी थाना सिविल लाईन रीवा जिला रीवा (म०प्र०)होना बताये सिल्वर रंग का मारुती कार जेन एल एक्स क्र.MP.20 FA 2513 पुरानी इस्तेमाली के तलाशी के दौरान संदेहानों द्वारा कार के अंदर बारिकी से चेक किये जाने पर तीन बोरियों के अंदर मनोत्तेजक पदार्थ गांजा रखा हुआ पाया गया जिसको उपस्थित गवाहों को तस्दीक कराया गया जो मनोउत्तेजक मादक पदार्थ जैसे गांजा का होना प्रतीत होने से संदेहियों द्वारा मादक पदार्थ जैसे गांजा को रखने के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज पेश नही करने पर कुल वजनी 53 किलो ग्राम का होना पाया गया जो किमती लगभग 10,60,000/- रूपये का प्रयुक्त 01 नग मारुती जेन कार कीमती 40,000/-,02 नग मोबाईल कीमती 9500/- एवं नगदी रकम 1300/- रुपये कुल जुमला 11,10,800/-रूपये किया गया जप्त 

 है जिन्हे गवाहों के समक्ष सील बंद किया गया है, जो आरोपियों के विरुद्ध यह कृत्य अपराध पाये जाने से बोराई के अप. क्र.01/24 धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपीगण

*(01)* तोषण विश्वकर्मा उर्फ राजा पिता शारदा प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 15 गाजन थाना रामपुर बधेलान जिला सतना (म०प्र०) 

*(02)* विजय कुमार विश्वकर्मा पिता रामजी विश्वकर्मा उम्र 36 वर्ष साकिन रतहरी थाना सिविल लाईन रीवा जिला रीवा (म०प्र०)

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बोराई निरी.राजेश जगत सउनिरामकृष्ण साहू,प्रआर.वेद राम मरकाम,सौरभ पटेल,आर.प्रदीप देव,जितेंद्र कोर्राम,कुबेर जुर्री,प्रमोद गहाड़े,संजय ओगरे,नरेश सिदार,रामचरण ध्रुव डीएसएफ.भारत बंजारा का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !