विधानसभा कुरुद के ग्राम मेघा में नव मतदाता सम्मेलन हेतु सम्पर्क व रजिस्ट्रेशन
धमतरी/ मगरलोड- राष्ट्रीय नव मतदाता दिवस 25 जनवरी 2024 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी जी का सभी नवमतदाताओ को मार्गदर्शन प्राप्त होगा,भारतीय जनता पार्टी युवामोर्चा के राष्ट्रीय आह्वाहन पर प्रदेश छतीसगढ़ के युवामोर्चा विधानसभा कुरुद मण्डल मेघा द्वारा सम्मेलन की तैयारी हेतु ग्राम मेघा विधानसभा कुरुद में आई टी सिटी में नए मतदाताओं से सम्पर्क कर मिस्डकॉल न.7820078200 व दिए गए बार कोड से गूगल स्कैनर से भी उनका रजिस्ट्रेशन कराया गया हैं,ताकि नवमतदाता सम्मेलन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में नवमतदाता गण आ सके,उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री भाजपा युवामोर्चा चेतन साहू जी,आई टी सेल जिला सह संयोजक धर्मेंद्र साहू,जयंत साहू सहित युवामोर्चा कार्यकर्ता गण मौजूद रहें।