नगर पंचायत मगरलोड में हो रहा खुलेआम भ्रष्टाचार..पक्ष विपक्ष खामोश.. नागरिकों में आक्रोश

 नगर पंचायत मगरलोड में हो रहा खुलेआम भ्रष्टाचार..पक्ष विपक्ष खामोश..नागरिकों में आक्रोश 

मामला..ध्वजारोहण स्थल से बाजार जाने वाली रास्ता के सीसी रोड निर्माण में 


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ मगरलोड- नगर विकास के लिए सत्ता का विकेंद्रीकरण कर नगरवासियों को मूलभूत सुविधाएं देने ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनाया गया, लेकिन विकास के पैसा को स्थानीय जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार कर मिल बांट कर अपने जेब भरने में लगे हुए है।

 


वर्तमान में भ्रष्टाचार एक नासूर बनकर समाज और विकास को खोखला करता जा रहा है, दोषी व भ्रष्ट्राचारी धन के प्रभाव में स्वच्छंद होकर घूम रहे हैं, चुनाव जीत कर जनता के गाढ़ी कमाई से मिले टैक्स के पैसे को भ्रष्टाचार के जरिए लूट-पाट, करना आम बात हो गई है, हम बात कर रहे हैं नगर पंचायत मगरलोड की नगर पंचायत के नाक के नीचे ध्वजा रोहन स्थल से बाजार की ओर जाने वाली रास्ता में कांक्रीटीकरण किया जा रहा है ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ता हीन निर्माण कर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, भ्रष्टाचार का आलम यह है कि कांक्रीटीकरण का गिट्टी पैर लगाते ही उखड़ रहा है, जबकि नगर पंचायत के सामने यह निर्माण कार्य हो रहा है,

 गौरतलब है कि नगर पंचायत मगरलोड में शासन की राशि का दुरपयोग कर खुलेआम भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है, शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले बुलंद हो गए हैं अगर जांच भी होती है तो लीपापोती कर क्लीन चिट दे दिया जाता है इसके कारण शिकायत कर्ता को हतोत्साहित होना पड़ता है और भ्रष्टाचारीयों के पौ बारह हो जाता है, अगर ऐसा ही पंरपरा चलता रहा तो शासन के द्वारा नगर विकास की बात करना बेमानी होगी,

आपको बता दें कि नगर पंचायत मगरलोड को विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ 80 लाख रुपए शासन मिला है, उस राशि का बंदरबाट कर ठेकेदार और नगर पंचायत के जनप्रनिधि,ठेकेदार कर्मचारी और ठेकेदार के मिली भगत से इंकार नहीं किया जा सकता, नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों को सिर्फ अपने ही विकास करने में लगे हुए हैं और जनता के पैसा को लूटने में लगे हुए हैं।

,



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !