राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) का अधिकारी बताकर उगाही करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

0

 


राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) का अधिकारी बताकर उगाही करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

कुरूद पुलिस ने 10 घंटे के अंदर किया मामले का खुलासा,बंधक बनाकर आरोपीगण करते थे पैसे की मांग

आरोपियों को 420,419, 384,365,342,120 बी, 457 भादवि० के तहत किया गया गिरफ्तार


उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/कुरूद- आवेदक अजय सिंह द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.12.23 की रात्रि में नारी स्थित किरण रेस्टॉरेंट ढाबा में एक सफेद रंग की ब्रेजा कार कमांक सीजी 27 एम 8403 में 04 व्यक्ति सवार होकर प्रार्थी के दुकान के पास आकर, आईडी कार्ड दिखाकर, अपने आप को राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो (NCIB) का अधिकारी बताकर दुकान की तलाशी करने लगे, दुकान के कांउटर में काम करने वाले कर्मचारियों के पीने के लिए रखे 04 पौवा देशी शराब रखा था, जिसे देखकर शराब बेचते हो कहकर धमकी दिये और कर्मचारी से मारपीट किये और अपनी ब्रेजा कार से 01 बोरी शराब निकालकर प्रार्थी के दुकान में रखकर फोटो लेकर जेल भेजने की धमकी देने लगे तथा केश को रफा-दफा कराने के नाम पर प्रार्थी से 80,000/- रूपये की मांग किये, 

प्रार्थी को बंधक बनाकर उसके निवास स्थान दमानी कालोनी नयापारा जिला रायपुर लेकर गये, प्रार्थी द्वारा अपने घर से 15000/- रूपये नगद दिये उसके बाद प्रार्थी को फिर से अपने गाडी में जबरदस्ती बैठाकर वापस ग्राम नारी लाकर छोडे और बांकी रकम 65000/- रूपये को दिनांक 31.12.2023 की सुबह 11:00 बजे धमतरी लेकर आना कहकर धमकी देने की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के द्वारा अज्ञात आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्री के.के. बाजपेयी के कुशल नेतृत्व में सायबर सेल तकनीकी एवं थाना कुरूद की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।

अपराध विवेचना के दौरान बताये हुये स्थान बस स्टेण्ड धमतरी में घेराबंदी कर अज्ञात आरोपियों को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम 01. सागर देवनाथ 02. वेदांश चौहान 03. सुधांशु पाण्डेय 04. पंकज यादव बताये जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि लगभग 04-05 माह पूर्व कांकेर निवासी कैलाश साहू से मिला जिन्होने मुझे एनसीआईबी मे काम करने

के लिये हम चारो को ट्रेनिंग दिये। ट्रेनिंग दौरान कैलाश साहू ने हम सभी को बताया था कि एनसीआईबी एक रजिस्टर्ड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एनजीओ है, जो छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी स्थान पर अवैध शराब पकड़कर कार्यवाही कर सकते है इस योजना के तहत चारो व्यक्तियों के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से नारी पहुच कर रेड कार्यवाही किये और किरण रेस्टोरेंट के मालिक को डरा धमका कर पैसा उगाही करना स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त (01) एक नग ब्रेजा कार कमांक सीजी 27 एम 8403 (02). होण्डा सिटी कार कमांक सीजी 06 जी क्यू 2003, (03). नगदी रकम 12550/- रूपये, (04) 05 नग मोबाईल सेट (05) अन्य दस्तावेज जुमला कीमती 12,41,050/- रूपये को जप्त किया गया एवं आरोपियो को थाना कुरूद के अपराध धारा 420,419, 384,365,342,120बी, 457 भादवि के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपीगण

*01*. सागर देवनाथ पिता परिमल देवनाथ उम्र 33 साल साकिन कृषि विज्ञान केन्द्र के पास कांकेर जिला कांकेर

*02*. वेदांश चौहान पिता सुरेश चौहान उम्र 21 वर्ष साकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे प्लाट पारा फरसगांव जिला कोण्डागांव

*03*. सुधांशु पाण्डेय पिता प्रेमलाल लाल पाण्डेय उम्र 22 साल साकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे प्लाट पारा फरसगांव जिला कोण्डागांव

*04*. पंकज यादव पिता चंदर लाल यादव उम्र 19 साल साकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे प्लाट पारा फरसगांव जिला कोण्डागांव

आरोपियों से जप्त मशरूका 

*(01)* एक नग ब्रेजा कार कमांक सीजी 27 एम 8403

*(02)*. होण्डा सिटी कार कमांक सीजी 06 जी क्यू 2003,

*(03)*. नगदी रकम 12550/- रूपये,

*(04)*. 05 नग मोबाईल सेट

*(05)*. अन्य दस्तावेज

उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी कुरूद, निरीक्षक दीपा केवट, सायबर सेल तकनीकी प्रभारी उप निरीक्षक रमेश साहू, चौकी बिरेझर प्रभारी उमाकांत तिवारी सायबर सेल से प्र.आर. देवेन्द्र राजपूत, आर. कमल जोशी, धीरज डड़सेना, मुकेश मिश्रा, कृष्ण कन्हैया पाटिल, आनंद कटकवार, विकास द्विवेदी, योगेश ध्रुव, मनोज साहू, फनेश साहू, थाना कुरूद से प्र.आर. राजेश चन्द्राकर, आरक्षक राजू भारद्वाज की सराहनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !