भाजपा करेगी पहली सूची में 100 लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

 भाजपा करेगी पहली सूची में 100 लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

 


दिल्ली/ बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक अगले हफ़्ते हो सकती है. 29 फरवरी को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक संभावित है. पार्टी 80-100 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. पहली सूची में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कुछ और बड़े मंत्रियों का भी नाम शामिल हो सकता है. यह खबर भी पढ़े... लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कब हो सकता है इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सूत्रों के हवाले से म‍िली खबर के अनुसार, चुनाव आयोग 13 मार्च के बाद क‍िसी भी दिन लोकसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान कर सकता है. 2024 के लोकसभा चुनाव 7-8 चरणों में हो सकते हैं. चुनाव आयोग 13 मार्च के बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है. चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि आयोग आम चुनाव की तैयारियों का आकलन करने के लिए कई राज्यों का दौरा कर रहा है और एक बार यह पूरा होने के बाद तारीखों की घोषणा की जाएगी.

 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !