’निदान’’ कार्यक्रम 12 से 15 फरवरी तक

 

’’निदान’’ कार्यक्रम 12 से 15 फरवरी तक

कलेक्टर नम्रता गांधी ने संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

समाज कल्याण के अलावा श्रम, स्वास्थ्य, खाद्य और जिला अग्रणी बैंक के लगेंगे स्टॉल

उत्तम साहू 

धमतरी 09 फरवरी 2024/ दिव्यांजनों के लिये कृत्रिम अंग, कैलिपर्स, सहायक उपकरण, मापन, वितरण, यूडीआईडी कार्ड बनाने एवं प्रदाय करने के लिये आगामी 12 से 15 फरवरी तक ’’निदान’’ कार्यक्रम का अयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आयुक्त नगरनिगम धमतरी, सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को ’’निदान’’ कार्यक्रम में अधिक से अधिक दिव्यांगजनों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये गांवों में मुनादी कराने के निर्देश दिये। निदान कार्यक्रम में अन्य विभागों द्वारा भी स्टॉल लगाकर सुविधायें प्रदाय की जायेंगी। इनमें श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड, नवीनीकरण, योजना आवेदन पंजीयन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, सिकलसेल परीक्षण, खाद्य विभाग द्वारा राश्ज्ञन कार्ड नवीनीकरण, मोबाइल नंबर अपडेशन तथा जिला अग्रणी बैंक द्वारा अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना संबंधी स्टॉल शामिल है।

 उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि ’’निदान ’’ कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कलेक्टोरेट के पास स्थित कम्पोजिट भवन स्थित जिला दिव्यांगजन पुनर्वास केन्द्र में आयोजित किया जायेगा, जहां पंजीयन के लिये दिव्यांगजनों को फोटो, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेजों की छायाप्रति लाने कहा गया है। धमतरी जिले के ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ, पैर कटे हो या पोलियोग्रस्त हो उनका कृत्रिम अंग, कैलिपर्स उपलब्ध कराने हेतु माप, परीक्षण कर कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण परीक्षण कर उन्हें कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण पात्र हितग्राहियों को ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र प्रदाय किया जायेगा। जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा दिव्यांगजनों का चिन्हांकन, प्रमाणीकरण कर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जायेगा। दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिये हितग्राही को फोटो एवं आधार कार्ड उपलब्ध कराना होगा। साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान पत्र (यू.डी.आई.श्री कार्ड) बनाया जायेगा।

 इसके अलावा पात्र दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण जैसे मैनवल ट्रायसायकल, मैनवल व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र तथा कृत्रिम अंग, कैलिपर्स का वितरण जनपद वार किया जायेगा। इसके तहत 12 एवं 13 फरवरी को जनपद पंचायत नगरी, मगरलोड और नगर पंचायत भखारा तथा 14 एवं 15 फरवरी को जनपद पंचायत धमतरी, कुरूद, नगर निगम धमतरी, नगर पंचायत कुरूद तथा नगर पंचायत आमदी में वितरण किया जायेगा। बैटरी, चार्जर, रिपेयरिंग, रिप्लेसमेंट की जानकारी देते हुए उप संचालक ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा पूर्व में वितरित किये गये मोटराईज्ड ट्रायसायकल (बैटरी चलित) की खराब हो चुकी बैटरी एवं चार्जर का रिप्लेसमेंट का चिन्हांकन किया जायेगा, जिसके लिये दिव्यांग हितग्राही को अपना खराब बैटरी, चार्जर को शिविर में 12 फरवरी को लेकर आना होगा तथा अंतिम दिवस 15 फरवरी को रिप्लेसमेंट कर वितरण किया जायेगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !