अग्निवीर वायुसेना की ऑनलाईन परीक्षा 17 मार्च से
उत्तम साहू
धमतरी 13 फरवरी 2024/ भारतीय सैन्यबलों में अग्निवीर वायुसेना के लिये ऑनलाईन आवेदन 17 जनवरी से 11 फरवरी तक आमंत्रित किये गये थे। उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र पुष्पा चौधरी ने बताया कि इसकी ऑनलाईन परीक्षा आगामी 17 मार्च से प्रारंभ होगी। गौरतलब है कि कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में अग्निवीर वायुसेना परीक्षा के लिये निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है। इच्छुक आवेदक अपनी ऑनलाईन आवेदन की आईडी एवं मोबाईल नंबर के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी अथवा कार्यालय के फोन नंबर 07722-230019 पर सम्पर्क कर सकते हैं।