जनदर्शन में मिले 192 आवेदन संयुक्त कलेक्टर ने सुनीं लोगों की समस्या,शिकायत और मांग
उत्तम साहू
धमतरी 12 फरवरी 2024/कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर श्री ऋषिकेश तिवारी ने आज कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में जिले के दूर-दराज से पहुंचे आवेदकों से आवेदन प्राप्त कर उनकी समस्या, शिकायत और मांग को सुनीं। उन्होंने इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण और जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये। जनदर्शन में मुख्यतः प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास दिलाने, विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाने, अवैध कब्जा हटाने सहित कुल 192 आवेदन प्राप्त हुये।