शिक्षकों का प्रमोशन 6 महीने के अंदर..33 हज़ार नए शिक्षक भर्ती करेगी सरकार,
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्न काल के दौरान शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शिक्षकों की कमी और शिक्षकों के प्रमोशन के मुद्दे पर सवाल उठाया गया। इसके जवाब में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने घोषणा की कि आने वाले 6 महीने में शिक्षकों के प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी। साथ ही 33 हज़ार नए शिक्षकों की भी भर्ती होगी। सरकार की कोशिश होगी कि आने वाले एक साल के अंदर हर एक स्कूल में शिक्षकों की पूर्ति हो जाए।