आर.बी.सी. 6-4 के तहत दो लोगों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
उत्तम साहू
धमतरी 13 फरवरी 2024/ कलेक्टर नम्रता गांधी ने प्राकृतिक आपदा से जिले के मृतक के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धमतरी तहसील के ग्राम कोड़ेगांव रैयत के जयलाल मरकाम की पेड़ का डंगाल गिरने से मृत्यु हो गई। इसके फलस्वरूप उनकी पत्नी श्रीमती हीरोबाई मरकाम को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। इसी तरह स्थानीय महिमा सागर वार्ड के श्री अजय कश्यप की मृत्यु पानी में डूबने से हो जाने पर उनकी पत्नी श्रीमती अंजुला कश्यप को चार लाख रूपये तथा ग्राम सारंगपुरी के श्री नरेन्द्र निषाद क श्री नरेन्द्र निषाद की रूद्री बैराज में डूबने से मृत्यु होने के मद्देनजर उनकी पत्नी श्रीमती रेखाबाई निषाद को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किया गया है।