भारतमाला रोड में पुलिया निर्माण गैरेज से हुए चोरी के 6 आरोपियों को दुगली ने किया गिरफ्तार

0

  


भारतमाला रोड में पुलिया निर्माण गैरेज से हुए चोरी के 6 आरोपियों को दुगली ने किया गिरफ्तार

आरोपियों से सेन्ट्रींग प्लेट 8 नग कीमत 32280/ चैनल 5 नग कीमत 13450/ प्रापजैक 14 नग कीमत 13804/ तथा लोहे की पाईप 40 एमएम की राड 20 एमएम की राड कीमत करीबन 14000/ कुल कीमत 73534/ किया गया जप्त


उत्तम साहू 

धमतरी / दिनांक 31/01/24 को प्रार्थी बालकिशन वाहेती ने दुगली थाना में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 31.01.24 को रात्रि में करीबन 01.00 से 02.00 बज के मध्य चैनेज क्रमांक 68-890 निकट ग्राम बेधवापथरा एवं चैनेज क्रमांक 70-000 निकट ग्राम खैरभरी से भारतमाला रोड में पुलिया निर्माण का सामान सेटरिंग प्लेट, प्रापगैज एवं एमएस चैनल कुल कीमती 73692/- रु को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की लिखित आवेदन पर प्रथम दृष्टया अपराध घटित होने पर अज्ञात चोर के विरुध्द धारा 379 भादवि. के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी.नगरी श्री मयंक रणसिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी दुगली द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना दौरान के अज्ञात आरोपी की पतासाजी कि जा रही थी उसी दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर संदेही संजय कुमार सलाम, शिव कुमार सलाम, जैलसिंग, कलेन्द्र मण्डावी साकिनान ग्राम बेधवापथरा थाना दुगली जिला धमतरी छग० को पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर आरोपीगण ने चोरी कर अपराध करना स्वीकार किया है तथा चोरी किये लोहे के समान को नरहरपुर के कबाडी उदल सिंह के पास बेचना बताने अपराध घटित करना स्वीकारने से सभी आरोपीगण का पृथक- पृथक मेमोरण्डम कथन में आरोपी संजय से लोहा काटने की आरी. शिव से लोहे का राड जैलसिंग से लोहा का सब्बल, कलेन्द्र मण्डावी से 500/- रू० तथा आरोपी उदल के कब्जे से 4000/- रू चोरी करने में प्रयुक्त पीकअप वाहन कमांक CG-19 BJ 5774 मय वाहन के कागजात बिमा नही है तथा आरोपी अब्दुल रजाक के कबाडी के दुकान से सेन्ट्रींग प्लेट 08 नग कीमती 32280/- रु०, चैनल 05 नग कीमती 13450/- रू०, प्रापजैक 14 नग कीमती 13804/- तथा लोहे की पाईप 40एमएम की राड 20 एमएम की राड कीमती करीबन 14000/- रू० जुमला कीमती 73534/- रू० को मुताबिक जप्ती पत्रक के दिनांक 02/02/24 को गवाहों के जप्त किया गया।

 प्रकरण की विवेचना दौरान प्रकरण में एक से अधिक आरोपी होने एवं चोरी के समान खरीदने से कबाडी दुकान के समान क्रेता के विरूद्ध धारा 34,411 भादवि० जोडी गई है।

 आरोपीगण के विरूद्ध अपराध सदर घटित करने का प्रर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से विधिवत आरोपीगण संजय कुमार सलाम पिता शिव कुमार सलाम उम्र 20 साल, शिव कुमार सलाम पिता बृजलाल उम्र 45 साल कलेन्द्र मण्डावी पिता प्रेमलाल मण्डावी उम्र 25 साल, जैलसिंग पिता बृजलाल गॉड उम्र 39 साल साकिनान ग्राम बेधवापथरा थाना दुगली जिला धमतरी (छ०ग०) तथा उदल सिंह पिता अगर सेन उम्र 50 साल साकिन ग्राम नरहरपुर थाना नरहरपुर जिला कांकेर छग० तथा रजाक मोमीन पिता मोहम्मद भाई उम्र 51 साल साकिन चमेली चौक धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी (छ०ग०) के विरुद्ध थाना दुगली में अपराध क्र. 05/2024 धाराः- 379,34,411भादवि० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना दुगली प्रभारी उनि.अमित बघेल, प्रआर० सत्येन्द्र दीक्षित पुरन साहू,आर० डोमन तारक, गोकुल राम सिन्हा, वेद कूमार चंद्रवंशी, रामायण कंवर, सेवक रंगारी व थाना के अन्य स्टॉफ का विशेष योगदान रहा है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !