दल से बिछड़ा दंतैल हाथी नगरी परिछेत्र के साईसील पहुंचा वन विभाग ने ग्रामीणों को किया एलर्ट

 दल से बिछड़ा दंतैल हाथी नगरी परिछेत्र के साईसील पहुंचा वन विभाग ने ग्रामीणों को किया एलर्ट 

उत्तम साहू 

नगरी/ आज सुबह की ट्रैकिंग में 1 नग दतैल (सिकासेर दल ) के ताजा लिथ, पग चिन्ह एवं, साईसिल नाला में पानी पीने के ताजा निशान मिले,हाथी पानी पीकर पुनः कक्ष क्रमांक 335 में विचरण कर रहा है

बता दें कि सिकासेर दल में शामिल एक दतैल हाथी 28 फरवरी को देर शाम झुंड से अलग हो गया है यह हाथी तीन रेंज क्रॉस कर नगरी परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 335 चारगांव परिसर पहुंच गया है यह दतैल हाथी है इसलिए वन विभाग ने नौ गांव में अलर्ट जारी किया है जिसमें से चार गांव को हाई अलर्ट जॉन पर रखा है वन विभाग के मुताबिक बुधवार को रात 10:00 बजे हाथी का लोकेशन कक्ष क्रमांक 335 पश्चिम चारगांव परिसर जावरा है यह तस्कर हाथी एक्सीडेंट शंकर नगरी परिक्षेत्र होते हुए दुगली परिक्षेत्र पहुंच गया है वन विभाग ने चार गांव जबर्रा तुमबाहरा गजकनहर को हाई अलर्ट जोन पर रखा है हाथी की निगरानी में संदीप सीएफ को जावरा वीरेंद्र नेम पवन कुमार मनीष यादव छबि साहू की ड्यूटी लगी है वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को जंगल में नहीं जाने अलर्ट जारी किया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !