"गाँव चलो घर चलो अभियान" का ग्राम बोरसी से शुभारंभ
उत्तम साहू
धमतरी/ बोरसी सेक्टर प्रभारी भवानी यादव ने गाँव चलो घर चलो अभियान के तहत बोरसी में घर घर जाकर नारी वंदना,कैलेण्डर, फ़ोल्डर वितरण कर केंद्र सरकार की योजनाओ के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। भवानी यादव ने आगे कहा कि 4 फरवरी से 11 फ़रवरी दीनदयाल उपाध्याय जयंती तक पार्टी के इस अभियान को प्रत्येक गाँव मे 3 दिन रूककर विशिष्ट व्यक्तियों, स्व-सहायता समूह, एनजीओ और भाजपा के जुझारू कार्यकर्ताओं से मिलकर आने वाले लोकसभा चुनावों में मोदी जी के नेतृत्व में हमारे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प लेना है ! आज इस अवसर पर करेली छोटी शक्ति प्रभारी खिलेश साहू,बोरसी शक्ति प्रभारी योगेश्वर सिन्हा,पांहदा शक्ति केन्द्र प्रभारी डामेश्वर सिन्हा, लोकेश साहू, नरेश साहू,राजू साहू, नारायण साहू,तेजू साहू, प्रभादेवी साहू,पुष्पा साहू, लता साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।