प्रायोगिक शाला नगरी में मनाया गया वार्षिकोत्सव
छत्तीसगढ़ी राजस्थानी गानों पर जमकर थिरके बच्चे
उत्तम साहू
नगरी/ शासकीय प्रयोगिक शाला नगरी में वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में श्रीमती मीना बंजारे सभापति जिला पंचायत धमतरी,श्रीमती सुनीता निर्मलकर पार्षद,रामजी लाल बोदेले अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति,हृदय साहू अध्यक्ष पालक समिति,श्रीमती प्रियंका गिरी,समन्यवक उमेश सोम,लोचन साहू,लोमश साहू अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। प्राथमिक शाला के छोटे-छोटे बच्चों ने बड़े ही मनमोहक अंदाज में छत्तीसगढ़ी,हल्बी,राजस्थानी,साउथ एवं हिंदी गानों में शानदार प्रस्तुति दिए।मोबाईल एडिक्शन प्रहसन ने वर्तमान में मोबाईल के चंगुल में फंसे बच्चों और उनके पालकों को बेहतरीन सीख देते हुए वाहवाही बटोरी।लेजी डांस ग्रुप के डांस को देखकर सभी दर्शकों ने अपनी हंसी पर काबू नही रख सके। कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक कैलाश सोन ने बड़े ही मनोरंजक ढंग से कार्यक्रम में समा बांधे रखा।इस अवसर पर शाला परिवार के श्रीमती निरूपमा साहू प्रधान अध्यापिका,श्रीमती मालिनी सोम,प्रिती साहू,ज्योति मरकाम,टिकेश्वर साहू,चमेली मानिकपुरी, मिथिला सोनी,अगमा यादव,सुनीता साहू,शाला प्रबंधन समिति सदस्य एवम पालकगण उपस्थित थे।