जुआ सट्टा खेलाने एवं अवैध शराब बिक्री के मामले में तीन आरोपी को कुरूद पुलिस ने किया गिरफ्तार
सट्टा के दोनों आरोपियों से 3020/-रूपये नगद रुपये जप्त कर धारा 6 (क) (छ०ग०)जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही
आबकारी एक्ट के मामले में आरोपी से 12 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 960/- रू एवं बिकी रकम 240/- रू जुमला कीमती 1200/-रूपये किया गया जप्त
उत्तम साहू
धमतरी/ कुरूद में सट्टा नामक जुआ खेलाने के मामले में 02 प्रकरण दर्ज किया गया एवं एक आबकारी एक्ट के तहत भी कार्यवाही किया गया।अपराध कमांक 93/24आरोपी नीलकंठ साहू पिता रामकुमार साहू 21 वर्ष साकिन शांति पारा छाती थाना कुरूदजप्ती 1,720/- रू एवं 1 नग सटूटा पटटी आरोपी द्वारा ग्राम छाती शांति पारा में सट्टा खेलाते रंगे हाथ पकड़ा गया,आरोपी के विरुद्ध धारा 6 (क) जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
अपराध क्रमांक 95/24 आरोपी - दिनेश भोई पिता स्व. महावीर भोई उम्र 29 वर्ष साकिन डिपो रोड संजय नगर कुरूद, थाना- कुरूदजप्त 1300/- रूपये एवं 1 नग सट्टा पटटीआरोपी द्वारा सांधा चौक के पास कुरूद में सट्टा खेलाते रंगे हाथ पकड़ा गया,आरोपी के विरुद्ध धारा 6 (क) जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
अपराध कमांक 94/24 आरोपी अमित पुर्रे पिता भागवत पुर्रे उम्र 31 वर्ष साकिन बासीन थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद हाल निवास कुरूद बस स्टैण्ड संजय नगर कुरूद थाना कुरूद जप्त मशरूका 12 पौवा देशी प्लेन शराब की. 960/- रू एवं बिकी रकम 240/- रू जुमला कीमती 1200/- रू आरोपी द्वारा नहर पार रोड कालेज के पास कुरूद में अवैध रुप से शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया एवं आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1) (ख) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।आरोपियों का कृत्य अपराध सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया है।
स्थायी वारंटीअपराध क्र. 558/20 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के आरोपी महेन्द्र पाल पिता स्व. बसंत पाल उम्र 30 वर्ष साकिन ब्राम्हण पारा नारी थाना कुरूद जिला धमतरी जो काफी दिनों से फरार चल रहा था,जिसको गिरफ्तार कर माननीय जे०एम०एफ०सी० न्यायालय कुरूद में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक अरुण साहू सउनि०सुरेश नंद,संतोष कोमरा, प्रआर०राजेश चंद्राकर आर.दीपक साहू, मुकेश साहू का विशेष योगदान रहा है।