नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंतिम ग्राम जैतपुरी में सिहावा पुलिस ने लगाया चलित थाना
ग्राम के प्रा.शाला एवं माध्य.शाला के स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देकर,पेंसिल,कापी व पेन का वितरण किया
उत्तम साहू
धमतरी/ आज दिनॉक 15.02.2024 को जिले के थाना सिहावा अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंतिम ग्राम जैतपुरी में थाना प्रभारी उमांकांत तिवारी एवं स्टॉफ के द्वारा चलित थाना लगाकर ग्रामीणों के समस्याओं से रूबरू हो कर पुलिस से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण किया किया गया। तथा ग्राम अपराध पुस्तिका से संबधित जानकारी अद्दतन किया गया, तपश्चात् ग्रामीणों को यातायात नियमों का पालन करने, व सायबर अपराध,सम्पत्ति सम्बधी अपराध,शरीर सम्बधी अपराध, महिलाओं/बालकों सम्बधी अपराध व घरेलु हिंसाओं जैसे अपराधों की कानूनी जानकारी से अवगत कराया गया।
इसी क्रम में ग्राम जैतपुरी के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के बच्चों व शिक्षक शिक्षिकाओं से मिलकर बच्चों को यातायात नियमो का पालन व सुरक्षा करने, गुड टच, बैड टच संबधी जानकारी देकर सभी स्कूली बच्चो को कापी, पेंसिल,पेन वितरण किया गया।