नगर पंचायत स्तर पर न्योता भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
उत्तम साहू
नगरी/ छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के परिपालन में आज शासकीय माध्यमिक शाला दुर्गा चौक नगरी में नगर पंचायत स्तर पर न्योता भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पंचायत के पार्षद श्रीमती पूनम बलजीत छाबड़ा, जनपद सदस्य मन्नूलाल यादव, शकून कश्यप सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक, बलजीत छाबड़ा पूर्व पार्षद नगर पंचायत नगरी, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष राजा पवार गजानंद कश्यप अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति दुर्गा चौक नगरी के द्वारा न्योता भोजन हेतु दान दिया गया जिसमें बच्चों के लिए केला,अंगूर, संतरा, जलेबी,बिस्किट, नानखटाई, खीर, पूड़ी आचार पापड़, मुनगा आलू की सब्जी, टमाटर मटर की चटनी परोसा गया।
यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत न्योता भोजन का आयोजन सामुदायिक सहभागिता अंतर्गत किया गया। जिससे बच्चों को अतिरिक्त पूरक पोषण आहार मिल सके। साथ ही समुदाय का स्कूल के साथ जुड़ाव और बढ़े। इस अवसर पर पूर्व सभापति बलजीत छाबड़ा ने कहा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बच्चों के पौष्टिक खुराक बढ़ाने के उद्देश्य से न्योता भोज का आयोजन कर रही है जिसके तहत जनप्रतिनिधि व आम नागरिक अपनी इच्छा अनुसार बच्चों को पौष्टिक आहार के रूप में विशेष पकवान भोजन करवा सकते हैं जिससे हमारे बच्चों का बौद्धिक व शारीरिक विकास बहुत तेजी से होगा आज हमारे द्वारा इन बच्चों को खाना परोस कर दिया गया व बच्चों के साथ भोजन करने में एक अलग ही आनंद की अनुभूति हुई कार्यक्रम नगर पंचायत नगरी के सीएमओ श्री गिरीश चंद्रा, प्रा शाला दुर्गा चौक नगरी के अध्यक्ष श्री थान सिंह साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती तरुणा ध्रुव, पत्रकार गण अशोक संचेती,कुलदीप साहू, श्रीमती महेश्वरी ध्रुव सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी, समन्वयक छिपली उमेश सोम, प्रधान पाठक श्रीमती पूर्णिमा साहू, श्रीमती जस साहू, शिक्षिका श्रीमती नीतू गुप्ता, यतीन्द्र गौर, वंदना खरे, वंदना सोनी, जितेंद्र सोनी, अभिषेक पवार, गोमसिंह ध्रुव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लोचन साहू समन्वयक नगरी के द्वारा किया गया।