अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को बिरेझर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को बिरेझर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी से 31 पौवा देशी मशाला शराब कुल 5.580 बल्क लीटर शराब किमती 3410/ रूपये,बिक्री रकम 4350/-रूपये कुल जुमला 7760/ रुपये किया गया जप्त

उत्तम साहू 

धमतरी/ चौकी प्रभारी बिरेझर द्वारा बिरेझर चौकी,थाना कुरूद क्षेत्र में अवैध शराब पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत मुखबिर के बताए जगह पर छापे मार कि कार्यवाही किया गया। जिसमें ग्राम कोड़ापार बड़ी नहर पुल के पास दिलीप कुमार तारक द्वारा कपड़े के थैला में रखकर अवैध रूप से देशी मशाला शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।जिसके कब्जे से 31 पौवा देशी मशाला शराब प्रत्येक में 180-180 ML भरी हुई सीलबंद कुल 5.580 बल्क लीटर कीमती 3410/- रूपयें तथा बिक्री रकम 4350/- रूपये कुल जुमला 7760/- रुपये मिलने पर समक्ष गवाह के विधिवत जप्त कर आरोपी दिलीप कुमार तारक पिता मूलचंद तारक के कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। 

उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी निरीक्षक शोभा मंडावी,सउनि. जगदीश सोनवानी, प्रआर.शेषनारायण पांडेय,दारा चंद्राकर, आर.जितेन्द्र चंद्राकर,सैनिक गोवर्धन लहरे की सराहनीय भूमिका रही।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !