नगरी वि.खं.के शिक्षकों ने सीखा विद्यार्थियों के सुरक्षा के बारे में

 नगरी वि.खं.के शिक्षकों ने सीखा विद्यार्थियों के सुरक्षा के बारे में

यूनिसेफ की ओर से रायपुर संभाग के शिक्षकों को दिया गया मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण

उत्तम साहू 

नगरी/ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का शाला अवधि के दरमियान होने वाली विभिन्न दुर्घटनाओं से बचाने की पूरी जवाबदारी विद्यालय के शिक्षक की होती है और शिक्षक यह जवाबदारी तभी अच्छे से पूरा कर सकता है जब वह इसके लिए प्रशिक्षित हो । शिक्षक अगर प्रशिक्षित हो तो विद्यालय में होने वाली शॉर्ट सर्किट से आगजनी,सर्पदंश, बेहोश होकर गिर जाने पर,नाक से खून बहना,मिर्गी के दौरे आने पर प्राथमिक उपचार कर सकता है। उक्त बातें बिहार से पहुँचे डॉ.श्रवण कुमार ने प्रशिक्षण के दरमियान कही। मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण में रायपुर संभाग के धमतरी,गरियाबंद,बलोदा बाजार,महासमुंद और रायपुर जिले के लगभग 100 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में डॉक्टर श्रवण कुमार के द्वारा आपातकाल स्थिति में सीपीआर कैसे दें,नाक से खून बहने पर उनको कैसे रोके,चक्कर खाकर गिरने पर तत्काल कैसे राहत कैसे पहुँचाये,गले मे कोई चीज़ फस जाने पर कैसे निकाले,भूकंप आने,बिजली गिरने पर क्या करे इन सभी बातों पर क्रियात्मक रूप से प्रशिक्षण दिया गया।नगरी के कैलाश सोन,ऋषिकेश साहू,अनूप ध्रुव,मनोज साहू,दुधेश्वर साहू एवं सुरेंद्र नेताम की टीम को बेस्ट एक्टिव ग्रुप वर्क के लिए पुरुस्कृत किया गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !