जिला पंचायत सीईओ ने विकास कार्यों की समीक्षा कर..समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने निर्देशित की
उत्तम साहू
नगरी / नवपदस्थ जिला पंचायत धमतरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव द्वारा जनमन के तहत संचालित विकास कार्यों की समीक्षा कर विभागीय अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, दिनांक 14.2.2024 को जनपद पंचायत नगरी के सभाकक्ष में बैठक लेकर जन-मन आवास प्रधानमंत्री आवास सहित समस्त निर्माण कार्य एन.आर.एल.एम स्वच्छ भारत मिशन,मनरेगा जी.पी.डी.पी एवं महतारी वंदन योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी मैदानी अमले उपयंत्री एवं तकनीकी सहायकों को समय सीमा मे कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया गया,
बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए.के ठाकुर जिला स्तर के प्रभारी श्री लझियाना, राकेश मिश्रा, जय वर्मा, सी.एस.ध्रुव सहायक विस्तार अधिकारी एस.के.बागडे आरएस नेताम वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपन अधिकारी आनंद साहू उपस्थित रहे।