प्रा.शा कोरमुड़पारा में अतिरिक्त कक्ष का हुआ लोकार्पण
उत्तम साहू
नगरी सांकरा- मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजनान्तर्गत प्राथमिक शाला कोरमुडपारा में नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सुलोचना साहू जनपद सदस्य नगरी अध्यक्षता श्रीमती शशि ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा विशिष्ट अतिथि डिकेश्वर सिन्हा और ग्रामवासियों के उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । राज्य शासन की स्वीकृति के पश्चात आर.ई.एस विभाग के द्वारा उक्त अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया गया जो कि संस्था प्रमुख को हस्तांतरित किए जाने के पश्चात पूरे विधि विधान से लोकार्पण का कार्य संपन्न कराया गया । मुख्य अतिथि की आसंदी से सुलोचना साहू ने इस उपलब्धि के लिए संस्था प्रमुख को बधाई देते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की गई. अध्यक्षता करते हुए सरपंच शशि ध्रुव ने भी शाला परिवार को बधाई देते हुए शाला के विकास में सतत प्रयास रत रहकर अग्रसर रहने वाले संस्था प्रमुख को धन्यवाद ज्ञापित किया गया शाला के छात्र छात्राओं ने अतिथियों का गुलाल लगाकर तथा श्रीफल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर वार्ड पंच हेमलाल ध्रुव नागेश्वरी साहू लता ध्रुव के साथ साथ शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष माखन लाल साहू उपाध्यक्ष सत्कुमारी मरकाम सदस्य ईश्वरी मरकाम केशरू निषाद सोहद्रा बाई मानिकपुरी सुरजबती मानिकपुरी स्वसहायता समूह से समारीबाई पटेल तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन एसपी ग्वाले प्रधान पाठक ने किया।