शा.सुखराम नागे महाविद्यालय द्वारा कर्णेश्वर मेला सिहावा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
उत्तम साहू
धमतरी/नगरी- शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी के द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर मोहित कुमार के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों एवं डॉक्टर शिवेंद्र धुर्वे अतिथि व्याख्याता भूगोल के सहयोग से दिनांक 26.2.2024 को कर्णेश्वर मेला सिहावा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मतदाता स्लोगन एवं रैली के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया, इस दौरान पुलिस सहायता केंद्र,स्वास्थ्य विभाग एवं स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर मोहित कुमार ने आम लोगों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने अपील करते हुए निष्पक्ष मतदान हेतु प्रेरित किया गया,कार्यक्रम में बीकाम के विद्यार्थी फनिश, पदमनी, नेहा साहू वरुण, डोमेंद्र साहू, बीए प्रथम तेजेश्वी देवांगन का विशेष सहयोग रहा।