भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस व पूर्व विधायक श्रवण मरकाम ने "गांव चलो घर चलो अभियान" में हुए शामिल

 भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस व पूर्व विधायक श्रवण मरकाम ने "गांव चलो घर चलो अभियान" में हुए शामिल

उत्तम साहू 

धमतरी/ नगरी-भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व, एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर चलाए जा रहे गांव चलो घर घर चलो अभियान के तहत दस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस क्षेत्रीय दौरे पर दिनांक 10/02/2024 शनिवार को ग्राम पंचायत मुकुन्दपुर के अमलीपारा घोंटूपारा,खमनापारा और मेचका पंचायत के मांझीपारा तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के संवेदनशील ग्राम खालगढ़ में प्रथम आगमन पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रकाश बैंस व पूर्व विधायक श्रवण मरकाम ने जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं और बुथ कार्यकर्ताओं के साथ देश के यशस्वी प्रधामंत्री श्री मोदी जी की और छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर पहुंचाया जा रहा है। जिसमे प्रमुख रूप से इस कार्यक्रम में नगरी मंडल के संयोजक हृदय साहू, निखिलसाहू, नरसिंग मरकाम, राजेश गोसाई, दिव्येंद्र सिंह परिहार, सुलोचना साहू, भुनेश्वरी धृतलहरे, विमला ध्रुवा, वोशित पटेल, राजेश कोर्राम, बालसिंह शोरी, बुद्धेश्वर साहू, शिवलाल मरकाम, टिकेश्वर ध्रुव, फूलचंद मरकाम, गणेश टंदेश, पूनमचतुर्वेदी, मानेश्वर मरकाम, सौरभ नाग, संजय सारथी, यश साहू, राजा पवार, रुपदास मरकाम, रोहित नागेश, गोपाल शोरी उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !