सरस्वती शिशु मंदिर बेलरगांव में वार्षिक उत्सव एवं स्नेह सम्मेलन संपन्न

 सरस्वती शिशु मंदिर बेलरगांव में वार्षिक उत्सव एवं स्नेह सम्मेलन संपन्न

मुख्य अतिथि के रूप में सिहावा विधायक अंबिका मरकाम हुई शामिल  

उत्तम साहू 

नगरी/ बेलरगाँव- हाई स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर बेलरगाँव में वार्षिक उत्सव स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंबिका मरकाम विधायक विधानसभा क्षेत्र सिहावा रही,अध्यक्षता हरिराम साहू अध्यक्ष भामाशाह शिक्षण संस्थान बेलगांव ने की। विशेष अतिथि के रूप में दऊवालाल देवांगन पूर्व जनपद सदस्य बेलरगाँव उमेद मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत बेलरगाँव कैलाश नाथ प्रजापति ब्लॉक अध्यक्ष बेलरगाँव नरोत्तम लाल साहू संरक्षक भामाशाह शिक्षण समिति बेलगांव असकरण पटेल संरक्षक सुभाष चंद्र साहू सचिव भामाशाह शिक्षण समिति जगेंद्र प्रजापति कोषाध्यक्ष नारद साहू सहसचिव भामाशाह शिक्षण समिति बेलरगाँव टीकेशवर साहू, गेदलाल साहू, सचिन भंसाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी प्रमोद कुंजाम अध्यक्ष युवा कांग्रेस नगरी उपस्थित थे। कार्यक्रम में संस्था के सचिव सुभाष चंद साहू ने विद्यालय का प्रतिवेदन रखा।

मुख्य अतिथि अंबिका मरकाम ने कहा कि शिक्षा के साथ ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर का एक अलग ही पहचान है जो भारतीय संस्कृति और धार्मिक से जुड़ा हुआ संस्था है बच्चों को अच्छी पढाई करना चाहिए और साथ में पालकों को भी बच्चों के ऊपर ध्यान देना चाहिए पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद और संस्कृत से जुड़े रहना भी जरूरी हैआयोजित स्नेह सम्मेलन में सम्मान करते हुए बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की। एवं समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेंद्र राम मराकाम सरपंच ग्राम पंचायत अध्यक्षता अशोक कुमार पटेल प्राचार्य विशेष अतिथि हुमित कुमार लिमजा उपाध्याय की जनपद पंचायत नगरी लिलम्बर सिंह साहू अध्यक्ष कृषि एवं ग्राम विकास समिति बेलरगाँव पोखराज कश्यप उपसरपंच अमर सिंह कश्यप सेवानिवृत्त शिक्षक मोहित निषाद अध्यक्ष आरटीआई समिति उपस्थित थे संस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के देशभक्ति गीत, धार्मिक गीत ,छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं विभिन्न राज्यों की संस्कृति को अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम

से प्रस्तुत की। कार्यक्रम में माहिमा साहू ने संस्कृत में दिन तिथि व पंचांग प्रस्तुत की, एवं मधु सोनी एवं साथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित मंत्र उच्चारण सरस्वती वंदना किया एवं संस्था के प्राचार्य व प्रधान आचार्य सहित दीदीयों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संस्कृति कार्यक्रम मे बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए,मंच को संचालन कर रहे थे मथनसिंह मरकाम आचार्य सरस्वती शिशु मंदिर बेलरगाँव एवं कार्यक्रम में प्राचार्य अशोक कुमार पटेल, प्रधानाचार्य हेमंत प्रसाद ठाकुर, नोमलाल देवागन, रामेश यादव , मनोज गंजीर, उपेंद्र साहू, भुषण पटेल, हीरा लाल नेताम, शिखा यादव खेमिन महिलागे, दुर्गा साहू, एवं सरस्वती शिशु मंदिर के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !