नगरी वि.ख.के प्राथमिक शालाओं में एफ.एल.एन आधारित सामाजिक अंकेक्षण जारी..
उत्तम साहू
नगरी/ आदिवासी विकास खंड नगरी में प्राथमिक स्तर के विद्यालयों में बच्चों के भाषाई और गणितीय कौशल की जांच कर तथा कमियों का चिन्हांकन कर उन्हें कक्षा स्तर तक लाने हेतु सामाजिक अंकेक्षण का कार्य सभी प्राथमिक शालाओं में जारी है,
इसी क्रम में संकुल केंद्र सांकरा के सभी प्राथमिक शालाओं में प्रधान पाठकों की अदला बदली करके सामाजिक अंकेक्षण का कार्य संपन्न कराया जा रहा है,इस हेतु एफ एल एन स्तर के मूल्यांकन के लिए सभी बच्चों को मूलभूत अवधारणाओं की कसौटी पर खरा उतरना होगा, बच्चों की जांच होने पर यह पता लगाया जा सकेगा कि कहां कमी रह गई है और फिर उन्हें उपचारात्मक शिक्षण के जरिए कक्षा स्तर तक लाने का प्रयास किया जायेगा अंकेक्षणं के पश्चात बच्चों के स्तर की प्रविष्टि पोर्टल में भी की जा रही है ताकि जिला और राज्य स्तर पर बच्चों की जानकारी उपलब्ध हो सके।