नगर के वार्ड नंबर 11 व 12 चुरियारा पारा सड़क में डामरीकरण का कार्य प्रारंभ
वार्ड वासियों ने जताया नगर पंचायत का आभार
उत्तम साहू
नगरी/ नगर पंचायत नगरी के वार्ड नंबर 11 एवं 12 में बीटी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है वार्ड वासियों की बहुत पुरानी मांग अब जाकर पूरा हुआ है, बस स्टैंड से लेकर सिहावा रोड पहुंच मार्ग हनुमान मंदिर से लेकर महावीर चौक तक मार्ग का डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है,
वार्ड क्रमांक 11 के पूर्व पार्षद बलजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि हमारे द्वारा कई वर्षों से इस जर्जर रोड को डामरीकरण करवाने का प्रयास किया जा रहा था इस रोड में पौनी पसारी (दैनिक बाजार) हनुमान मंदिर, मस्जिद ,फॉरेस्ट ऑफिस ,आंगनवाड़ी, प्राथमिक शाला केंद्र व बस स्टैंड से सिहावा रोड के लिए बायपास रोड है, इस सड़क का डामरीकरण होने से वार्ड वासियों को उबड़-खाबड़ सड़क से निजात मिल जाएगी लगभग 30 लाख रुपए की लागत से यह सड़क बनाई जा रही है जिससे पूरे वार्ड में हर्ष का माहौल है वार्ड वासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला उपाध्यक्ष अजय नाहटा वार्ड पार्षद पूनम छाबड़ा अश्वनी निषाद नगर पंचायत के समस्त पार्षदों का आभार व्यक्त किया है।
डामरीकरण से पहले इन भाजपा नेताओं ने किया भूमिपूजन
कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मांडवी राजनांदगांव के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह भारत मटियारा हलदर साहू जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला उपाध्यक्ष अजय नाहटा वार्ड पार्षद पूनम छाबड़ा अश्वनी निषाद सभापति सुनील निर्मलकर भूपेंद्र साहू पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला पूर्व पार्षद बलजीत छाबड़ा निखिल साहू जिला मीडिया प्रभारी रामगोपाल साहू राजशेखर नायर जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी गज्जू शर्मा ने रोड का विधिवत पूजन कर कार्य प्रारंभ करवाया।