जिले के 296 असंगठित श्रमिकों को योजनाओं से किया गया लाभान्वित

 

जिले के 296 असंगठित श्रमिकों को योजनाओं से किया गया लाभान्वित



उत्तम साहू 

धमतरी 15 मार्च 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत संचालित योजनाओं से जिले के कुल 296 हितग्राहियों को 11 लाख 86 हजार 750 रूपये की सहायता प्रदाय कर लाभान्वित किया गया है। इनमें असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत 6 हितग्राहियों को 6 लाख रूपये, असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना के तहत 12 हितग्राहियों को 2 लाख 40 हजार रूपये, असंगठित कर्मकार के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति सहायता योजना के तहत 159 हितग्राहियों को एक लाख 19 हजार 500 रूपये, ठेका श्रमिक घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक कल्याण मण्डल के तहत छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत 90 हितग्राहियों को 57 हजार 250 रूपये, प्रसूति सहायता योजनान्तर्गत 6 हितग्राहियों को एक लाख 20 हजार रूपये, सफाई कर्मकार के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति सहायता योजनान्तर्गत 22 हितग्राहियों को 30 हजार रूपये तथा सफाई कर्मकार प्रसूति सहायता योजनान्तर्गत एक हितग्राही को 20 हजार रूपये की सहायता प्रदाय की गई है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !