कांग्रेस ने जारी की 46 प्रत्याशियों की सूची..बस्तर सीट से प्रत्याशी का नाम आया सामने, देखिए पूरी सूची
बस्तर सीट के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी शनिवार की रात 46 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बस्तर सीट से पूर्व मंत्री व कोंटा विधायक कवासी लखमा को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है।
वहीं, बस्तर सीट पर मुकाबले की तस्वीर भी साफ हो गई है। इस सीट पर भाजपा के महेश कश्यप से कवासी लखमा का मुकाबला होगा। बस्तर सीट पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब भी रायगढ़ समेत चार सीटों पर सस्पेंस बरकरार है। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का टिकट काट दिया गया है। इस सीट से अभी दीपक बैज मौजूदा सांसद हैं।
कांग्रेस ने 11 में 7 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इससे पहले 8 मार्च को 6 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। इसमें राजनांदगांव लोकसभा से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर लोकसभा से विकास उपाध्याय, महासमुंद लोकसभा से ताम्रध्वज साहू, दुर्ग लोकसभा से राजेन्द्र साहू, कोरबा लोकसभा से ज्योत्सना महंत और जांजगीर-चांपा से डॉ. शिव डहरिया को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
27 मार्च तक भर सकेंगे नामांकन
बस्तर सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया 27 मार्च तक है, जबकि 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।