बीजापुर..पुलिस और नक्सलियों के मुठभेड़ में, 6 नक्सली ढेर
बीजापुर/ आज सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद जवानों ने तलाशी अभियान तेज कर दी है। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू की, इसके जवाब में सुरक्षा बलों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। मुठभेड़ खत्म होने के बाद क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान छह नक्सलियों के शव बरामद हुए। पुलिस द्वारा घटनास्थल व इसके आसपास सर्चिंग अभियान जारी है, पुलिस अभी घटनास्थल से वापस नहीं लौटी है,
उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने घटना पर कहा कि नक्सलियों की कायराना करतूतों के साथ बीते दिनों ग्रामीणों की हत्या की जानकारी सामने आई थी. सुरक्षा बलों के द्वारा घटना के बाद सर्चिंग की जा रही है
.