छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने जिला निर्वाचन रिटर्निंग ऑफिसर के प्रति व्यक्त किया आभार..

 

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने जिला निर्वाचन रिटर्निंग ऑफिसर के प्रति व्यक्त किया आभार..



उत्तम साहू 

नगरी/ छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर, प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू एवम प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक ने बताया कि लोकसभा चुनाव हेतु जिले के अधिकारी कर्मचारियों का प्रथम चरण का मतदान 27 एवं 28 मार्च को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। ज्ञात हो कि प्रशिक्षण पूर्व छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित करने का मांग रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिलाधीश नम्रता गांधी से किया था, जिस पर कर्मचारियों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दूरस्थ वनांचल क्षेत्र नगरी में कार्यरत कर्मचारीयों का प्रशिक्षण ब्लाक मुख्यालय में आयोजित करने का आदेश जारी किया गया।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान समस्त कर्मचारियों के लिए भोजन व्यवस्था भी कराया गया जो धमतरी जिले के इतिहास में इस प्रकार की व्यवस्था जिला कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर पहली बार किया गया। इसके पूर्व प्रशिक्षार्थियों को केवल स्वल्पाहार दिया जाता था। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कर्मचारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही आगामी प्रशिक्षण में भी इसी प्रकार की व्यवस्था करने की मांग की है।चुनाव के दिन मतदान केंद्रों में चुनाव कार्य में संलग्न कर्मचारियों के लिए विकासखंड मुख्यालय से सामग्री वितरण स्थल तक जाने हेतु वाहन व्यवस्था एवं निर्वाचन केन्द्र में मतदान अधिकारियों के लिए मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोईया एवं सहायिकाओं को भोजन व्यवस्था करने हेतु निर्देशित करने का निवेदन भी किया है,जिससे मतदान के पूर्व एवं मतदान के दिवस कर्मचारियों को भोजन व्यवस्था हेतु परेशानियों का सामना न करना पड़े। जिला प्रशासन एवम समस्त अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करने वालों में जिला उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद साहू,तीरथ राज अटल, एन .आर. बघेल, नंद कुमार साहू, जिला सचिव बलराम तारम, जिला कोषाध्यक्ष राम दयाल साहू, जिला महासचिव कैलाश प्रसाद साहू, आशीष नायक, जिला पदाधिकारीगण खिलेश कुमार साहू, संजय कुमार साहू, राजेंद्र कुमार यादव, राम प्रसाद नाग,जिला महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी श्रीमती सविता छाटा , श्रीमती कविता जाचक, ब्लाक अध्यक्ष, गेवा राम नेताम धमतरी,शैलेंद्र कौशल नगरी, दिनेश कुमार साहू कुरूद, रमेश कुमार यादव मगरलोड,प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी कैलाश सोन,टीकमचंद सिन्हा,तोमल साहू,सिधेश्वर साहू,महेश कोषरे, हरीश कुमार साहू, धर्मेंद्र साहू,दिनेश सांर्वा,खिलेश्वर साहू, आदि शामिल है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !