कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची, छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों का नाम नहीं
छग रायपुर/नई दिल्ली- कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. जिसमें छत्तीसगढ़ के 5 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम नहीं है। इनमें असम से 12, गुजरात से 7, मध्य प्रदेश से 10, राजस्थान से 10, उत्तराखंड से 3 और दमन और दीव से एक उम्मीदवार के नाम है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि इस सूची की विशेषता ये है कि इसमें 76.7 प्रतिशत एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को जगह दी गई है।