नगरी सिविल अस्पताल में ब्लड बैंक की मांग को लेकर कलेक्टर नम्रता गांधी को सौंपें ज्ञापन

 नगरी सिविल अस्पताल में ब्लड बैंक की मांग को लेकर कलेक्टर नम्रता गांधी को सौंपें ज्ञापन 


उत्तम साहू 

धमतरी/बेलरगाँव- आदिवासी विकास खंड मुख्यालय नगरी के सिविल अस्पताल संचालित है लेकिन ब्लड बैंक नहीं होने से क्षेत्र के आम जनता को खून की आवश्यकता होने पर जिला मुख्यालय धमतरी जाना पड़ता है,आ‌र्थिक रुप से कमजोर लोग धमतरी नहीं पहुंच पाते अगर किसी तरह पहुंच भी जाते हैं तो ब्लड डोनेट ढूंढने में परेशानी होती है, जिसके वजह से छेत्रिय जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, आमजनता की इस परेशानियों को देखते हुए ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव की ओर से जिलाधीश कलेक्टर महोदय को नगरी अस्पताल में ब्लड बैंक खोलने की मांग की गई है, जिसमें सुभाष चंद साहू, सचिव तहसील साहू समाज नगरी सिहावा,लिलम्बर सिंह साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज बेलरगाँव, नारद साहू मिडिया प्रभारी साहू समाज नगरी सिहावा,प्रदीप साहू सचिव ग्रामीण साहू समाज बेलरगाँव, टीकम साहू कोषाध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज बेलरगाँव, मोन्टू साहू ,एवं शिवा प्रधान, समाज सेवक धमतरी के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है,

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !