यूनिक रीड इंग्लिश स्कूल सेमरा में महाशिवरात्रि एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
उत्तम साहू
नगरी/ यूनिक रीड इंग्लिश मिडियम स्कूल सेमरा मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं महाशिवरात्रि का पर्व उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पालक समिति के सभी महिला सदस्य एवं स्टाफ ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर शाला परिवार के लिए मंगल कामना किए। बच्चों ने महामृत्युंजय मंत्र के साथ जयकारा किया। पश्चात शाला परिवार के सदस्यों ने श्री फल भेंटकर सभी महिला सदस्य एवं महिला स्टाफ का तिलक वंदन के साथ स्वागत किया। संस्था के प्रिंसिपल पवन गुरु ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी को सशक्त बनाते हुए, पुरुषो के साथ कदम से कदम मिला कर चलने को प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ पालक समिति के महिला सदस्य मालती देवांगन ,बसंती साहू, प्रज्ञा उईके, रमेश्वरी साहू, रेशमी ध्रुव, ललिता साहू रुखमणि देवांगन एवम स्टाफ देवी लक्ष्मी साहू, गिरधर पटेल, ओमी न निषाद, सोहाद्र सोम, भानु प्रताप, सरोजनी, थामीन मरकाम सवानी ध्रुव उपस्थिति रहे।