जिलाबदर निगरानी बदमाश को मुजगहन में घुमते आए जाने पर अर्जुनी पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी को दिनांक 09-11-23 को विधानसभा चुनाव के समय किया गया था जिलाबदर
उत्तम साहू
धमतरी/ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारी को आदर्श आचार संहिता के पालन करने एवं आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रख गुंडा बदमाशों के उपर नजर रख कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 17/08/24 को मुखबिर से सुचना मिली की थाना अर्जुनी क्षेत्र का निगरानी बदमाश मनोज नागरची पिता सुरेश नागरची उम्र 20साल मुजगहन, बिना अनुमति के जिला में प्रवेश कर मुजगहन गांव के पास घूम रहा है,की सुचना पर बदमाश को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया,बदमाश के पास धमतरी जिला में प्रवेश करने संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं था, जो आरोपी को आईपीसी. की धारा 188 तथा छ.ग.जन सुरक्षा अधिनियम 1990की धारा 15 के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। उक्त आरोपी को दिनांक 09/11/23को विधानसभा चुनाव के पूर्व जिला दंडाधिकारी धमतरी के द्वारा जिलाबदर की कार्यवाही की गई थी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक राजेश मरई,सायबर सेल प्रभारी निरी.सनी दुबे,प्रआर.विजय बैरागी,आरक्षक खेमू हिरवानी, धीरज, योगेश, दीपक, लोकेश का विशेष योगदान रहा।