संयुक्त शिक्षक संघ ब्लॉक शाखा नगरी का बैठक सपन्न
उत्तम साहू
नगरी/ सयुक्त शिक्षक संघ ब्लॉक शाखा नगरी की बैठक रखा गया ।जिसमेंविभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया।भगवान शिव की पूजा अर्चना कर एजेंडे वार चर्चा किया गया।प्रांतीय संगठन मंत्री नीरज सोन ने सरकार द्वारा देय तिथि से डीए न स्वीकृत करने पर आम शिक्षकों में जो आक्रोश है उस पर अपनी बात रखी।जिला सयोजक लोमश प्रसाद साहू ने पुरानी पेंशन और प्रधान पाठक पदोन्नति पर विचार व्यक्त किया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए पदुम लाल साहू ने अधिक से अधिक लोगों को संगठन में जोड़ने की बात कही।सचिव खिंजन लाल साहू ने आगामी बैठक में संगठन के पुनर्गठन करने का प्रस्ताव लाया।नंद लाल कश्यप ने जिला संगठन के रूपरेखा पर चर्चा किया।संगठन की ओर से जिला के नवनिर्वाचित समस्त पदाधिकारीओ को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।इस मौके पर जिला पदाधिकारी देवकांत गजपाल,लोचन कुमार साहू,दिलीप निषाद,मोहन मरकाम,जोहन लाल साहू,चमन लाल साहू,श्री वसुदेव सोनकर जी,श्री मति शोभा गुप्ता,श्रीमती हर्षलता साहू,श्रीमती इंदुबाला साहू,श्रीमती उमेश्वरी साहू,श्रीमती वंदना गजपाल आदि उपस्थित थे।