यूनिक रीड स्कूल सेमरा में शहीद दिवस पर वीर शहीदों को नमन कर दी गई श्रद्धांजलि
उत्तम साहू
नगरी/ छत्तीसगढ शासन से मान्यता प्राप्त यूनिक रीड इंग्लिश मीडियम स्कूल सेमरा में शहीद दिवस मनाया गया। जहां प्रधान पाठक पवन कुमार गुरु ने कार्यक्रम की शुरुआत में शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजली व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किए। कार्यक्रम में बच्चों ने देश भक्ति गीत कविताएं प्रस्तुत कर रंगोली ड्राइंग, पेंटिंग बनाए,सभी का मन मोह लिया इसके पश्चात देवी लक्ष्मी साहू ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जो देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर झूल गए के बारे में इतिहास बताए तत्पश्चात सभी शिक्षकों ने भी अपने विचार,गीत एवं बौद्धिक के माध्यम से प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्राचार्य आभार प्रकट किया और बताया कि सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए तथा जिस देश में हम रहते हैं उस देश के प्रति सभी को देश भक्त होना आवश्यक है।