लोकसभा निर्वाचन 2024
महाविद्यालयों सहित आई टी आई कुरूद में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
उत्तम साहू
धमतरी 8 मार्च 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर लोगों में मतदान के लिए प्रेरित करने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में बीते दिनों छत्तीसगढ़ महतारी शासकीय महाविद्यालय भखारा, एम वी वी स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा, शासकीय नवीन महाविद्यालय आमदी और आई टी आई कुरूद में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा रांगोली प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मतदान की शपथ भी ली गई।