एसपी ने पुलिस लाईन धमतरी में शुक्रवार को ली पीटी परेड
पुलिस अधीक्षक ने जवानों के फिटनेस का निरीक्षण कर फीट पाये गये जवानों को किया गया पुरस्कृत
उत्तम साहू
शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए कराया गया पीटी एवं लगवाई गयी दौड़
अधिकारी,कर्मचारियों को शस्त्र अभ्यास, हथियारों की खोल जोड़ के साथ कराया गया बलवा ड्रिल का भी अभ्यास
धमतरी/ पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में शुक्रवार को पीटी परेड ली गई तथा पीटी परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में फीट पाये गए जवानों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित भी किया गया। तपश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पीटी परेड भी कराया गया एवं दौड़ भी लगवाया गया।
पुलिस लाईन में पुलिस जवानों को स्वस्थ रहने हेतु रनिंग/वॉकिंग, पीटी, सुक्ष्म व्यायाम के साथ-साथ शस्त्र अभ्यास भी कराया गया एवं महोदय द्वारा उपस्थित कर्मचारीगणों को नशे से दूर रहने, उचित पौष्टिक आहार लेने एवं फीट रहने के लिए टीप्स भी बताया गया।जवानों को सकारात्मक सोच रखने के संबंध में बताया गया और निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्य का पालन करने, साफ सुधरी वर्दी पहनने आदि के संबंध में भी बताया गया।पीटी परेड में उपस्थित जवानों को व्यस्ततम दिनचर्या से समय निकालकर स्वयं को फिट और स्वस्थ रखने हेतु प्रतिदिन व्यायाम, रनिंग, वॉकिंग करने निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात महोदय द्वारा उपस्थित सभी पुलिस के जवानों को शस्त्रों के बारे में आवश्यक जानकारी देते शस्त्र खोलना/जोड़ना आदि का अभ्यास कराया गया।साथ ही अश्रु गैस के प्रयोग की जानकारी दी गयी।एवं बलवा ड्रील,केन ड्रील का भी अभ्यास कराया गया।
उक्त पीटी परेड के दौरान डीएसपी.सुश्री नेहा पवार, डीएसपी.परि.सुश्री विंकेश्वरी पिंदे,रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा,थाना प्रभारी धमतरी शरद ताम्रकार,थाना प्रभारी केरेगांव,थाना प्रभारी दुगली, सउनि.रामावतार राजपूत सहित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अधिक संख्या में उपस्थित रहे।