लोकसभा निर्वाचन 2024
डाक मतपत्र से मतदान हेतु सुविधा केन्द्र और तिथियां निर्धारित
उत्तम साहू
धमतरी 21 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी अधिकारी, कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु सुविधा केन्द्र स्थापित कर तिथियां निर्धारित की है। निर्वाचन में तैनात अधिकारी कर्मचारियों के लिए सुविधा केन्द्र सेंट मेरी इंग्लिश मीडियम स्कूल और मेनोनाईट इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल धमतरी में 15 एवं 16 अप्रैल को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक, सुरक्षा बलों के लिए सुविधा केन्द्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय नगरी, तहसील कार्यालय कुरूद और तहसील कार्यालय धमतरी में 17 एवं 18 अप्रैल को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक तथा अनुपस्थित-अनिवार्य सेवा के निर्वाचकों के लिए तहसील कार्यालय धमतरी स्थित सुविधा केन्द्र में 24 एवं 25 अप्रैल को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मतदान किया जा सकता है।