भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना, प्रदेश सहित जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू

 

लोकसभा निर्वाचन 2024

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना, प्रदेश सहित जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने दी निर्वाचन कार्यक्रमों की जानकारी

जिले में 26 अप्रैल को मतदान और 4 जून को होगी मतगणना


उत्तम साहू 

लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा और लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा कुरूद और धमतरी के लिये मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

धमतरी 16 मार्च 2024/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर जिले में मतदान कार्यक्रम की जानकारी दते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही प्रदेश सहित जिले में भी आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत प्रदेश में 3 चरणों में चुनाव सम्पन्न होगा। इनमें धमतरी जिले के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 11-कांकेर (अजजा) तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 09-महासमुंद के तहत आने वाले तीनों विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा, 57 कुरूद एवं 58 धमतरी में मतदान दूसरे चरण में 26 अप्रैल 2024 को होगा। इसके लिए राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तिथि 28 मार्च 2024, नामांकन की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2024, नामांकन की संवीक्षा/जांच की तिथि 05 अप्रैल 2024, अभ्यर्थी द्वारा नाम वापसी की अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है, मतगणना 04 जून 2024 को की जाएगी।

सुश्री गांधी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 11 कांकेर (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 56-सिहावा हेतु रिटर्निंग अधिकारी श्री अभिजीत सिंह, कांकेर, नामांकन हेतु निर्धारित स्थान जिला कार्यालय कलेक्टर कांकेर, कलेक्टर न्यायालय कक्ष में मौजूद रहेगें तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 09-महासमुद विधानसमा क्षेत्र 57-कुरूद और विधानसभा क्षेत्र 58-धमतरी हेतु रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रभात मलिक, महासमुंद, नामांकन हेतु निर्धारित स्थान जिला कार्यालय कलेक्टर महासमुंद कलेक्टर न्यायालय कक्ष में मौजूद रहेगें। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 11 कांकेर (अजजा), विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा में 259, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 09 महासमुंद 57-कुरूद में 237 और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 09 महासमुंद, विधानसभा क्षेत्र 58-धमतरी में 257 मतदान केन्द्र, कुल 753 मतदान केन्द्र है। इसी तरह जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 30 हजार 339 है। इनमें सामान्य मतदाता 6 लाख 29 हजार 313 और सेवा मतदाता 1026 है। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 11 कांकेर (अजजा) विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा में कुल 1 लाख 95 हजार 436 है, इनमें 1 लाख 95 हजार 17 सामान्य और 419 सेवा मतदाता शामिल हैं। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 09 महासमुंद, विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद में कुल 2 लाख 11 हजार 447 मतदाताओं में सामान्य मतदाता 2 लाख 11 हजार 214 और 233 सेवा मतदाता तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 09 महासमुंद, विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी में कुल 2 लाख 23 हजार 456 मतदाताओं में से 2 लाख 23 हजार 82 सामान्य मतदाता और 374 सेवा मतदाता शामिल है। 

 जिले में कुल 6 लाख 30 हजार 339 मतदाताओं में 3 लाख 9 हजार 103 पुरुष, 3 लाख 20 हजार 201 महिला मतदाता और 9 तृतीय लिंग मतदाता हैं। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 11 कांकेर, विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा में कुल मतदाता 1 लाख 95 हजार 17 में से 94 हजार 928 पुरुष मतदाता 1 लाख 88 महिला और 1 थर्ड जेंडर मतदाता, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 09 महासमुंद, विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद में कुल 2 लाख 11 हजार 214 मतदाताओं में से 1 लाख 5 हजार 479 पुरूष, 1 लाख 5 हजार 733 महिला और 2 थर्ड जेंडर मतदाता तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 09-महासमुंद विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी में कुल 2 लाख 23 हजार 82 मतदाताओं में से 1 लाख 8 हजार 696 पुरुष 1 लाख 14 हजार 380 महिला और 6 थर्ड जेंडर मतदाता है।  

इसके साथ ही जिले में कुल 6810 दिव्यांग मतदाताओं में 3803 पुरूष और 3007 महिला मतदाता हैं। इसी तरह 56 सिहावा विधानसभा में 1845 कुल दिव्यांग मतदाताओं में 1 हजार 11 पुरूष, 834 महिला, विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद में 2405 दिव्यांग मतदाताओं में से 1433 पुरूष और 972 महिला तथा विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी में 2560 दिव्यांग मतदाताओं में से 1359 पुरूष और 1201 महिला मतदाता शामिल हैं। जिले में 18 से 19 वर्ष तक की आयु के युवा मतदाता 20 हजार 387 और 20 से 29 वर्ष तक की आयु के 1 लाख 44 हजार 904 मतदाता हैं। इसी तरह 85 वर्ष से अधिक आयु के 1785 मतदाता और 100 वर्ष तक की आयु के 53 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। 

कलेक्टर सुश्री गांधी ने बताया कि कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सिहावा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 2 ऐसे मतदान केन्द्र है, जिनमें 300 से कम मतदाता हैं। इसी तरह 1200 से 1300 मतदाता वाले मतदान केन्द्रों में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सिहावा विधानसभा में 7, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के कुरूद विधानसभा में 12 और धमतरी विधानसभा में 16 मतदान केन्द्र हैं। इसी प्रकार 1300 से 1400 मतदाता वाले मतदान केन्द्रों में कांकेर लोकसभा के विधानसभा सिहावा में 1, महासमुंद लोकसभा के विधानसभा कुरूद में 4 और धमतरी विधानसभा में 16 मतदान केन्द्र तथा 1400 से 1500 मतदाता वाले मतदान केन्द्र लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा क्षेत्र धमतरी में 1 है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !