तहसील साहू समाज नगरी का वार्षिक अधिवेशन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
31 मार्च को डोंगरडुला में आयोजित तैयारी में जुटे समाजिक बंधु
उत्तम साहू
नगरी/ तहसील साहू समाज नगरी सिहावा का वार्षिक अधिवेशन महासभा परसापानी परिक्षेत्र के ग्राम डोंगरडुला में 31 मार्च दिन रविवार को संपन्न होगा, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस महासभा में शामिल होंगे,
वार्षिक महासभा के इस कार्यक्रम में 9 परिक्षेत्र के समाजिक बंधु उपस्थित होंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ में कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चात कार्यक्रम को शुभारंभ किया जाएगा,आयोजन की तैयारी में तहसील साहू समाज नगरी के अध्यक्ष पुनीत राम साहू, सचिव सुभाषचंद्र साहू, उपाध्यक्ष अनराज साहू, कोषाध्यक्ष सखाराम साहू, सहसचिव पेमन साहू, लवकुमार साहू, संरक्षक सहदेव राम साहू, जयकृष्ण साहू, रघुवीर साहू, मिडिया प्रभारी नारद राम साहू, चन्द्रभान साहू व मनी राम साहू,सुरेश साहू, प्रदीप साहू,लालसिंह साहू, सहित समाजिक युवक जूटे हुए हैं।