महादेव सट्टा ऐप केस में FIR पर भूपेश का बड़ा बयान, कहा- BJP हार मान चुकी है, पढ़ें पूरी खबर

  महादेव सट्टा ऐप केस में FIR पर भूपेश का बड़ा बयान, कहा- BJP हार मान चुकी है, पढ़ें पूरी खबर 

 


रायपुर/ छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव सट्टा ऐप केस में EOW ने ED की शिकायत पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 21 आरोपियों पर FIR दर्ज की है। वहीं FIR को लेकर प्रदेश के भूपेश बघेल राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर रहे है. बघेल ने कहा, लोकसभा के चुनाव की तारीख घोषित हो चुके है, कांग्रेस पार्टी ने मुझे राजनांदगाँव से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है, ये चर्चा मीडिया में बहुत पहले से शुरू हो गई थी, इसी बीच महादेव एप्प का मामला बाहर आया, आज दिल्ली से एक खबर छपी जिसमे EOW ने FIR दर्ज की, FIR में मेरा भी नाम है, एफआईआर की कॉपी आप देखेगे तो इसमें 4 मार्च लिखा है, 13, 14 दिन बाद दिल्ली से इसे प्रकाशित किया जा रहा है. FIR रायपुर से हुई है तो यहाँ से प्रकाशित नहीं किया.

उन्होंने आगे कहा कि, 2022 में इसके ख़िलाफ़ हम लोगो ने मामले दर्ज किया, 72 FIR दर्ज किए, इसमें लगभग 400 लोगो की गिरफ़्तारियाँ हुई, पूरे देश में महादेव एप्प जो सट्टा है उसके ख़िलाफ़ व्यापक पैमाने पर छत्तीसगढ़ में कार्रवाई की गई, जिसमें एक हज़ार से अधिक खाते और एटीएम सीज किए गये, सौरभ चंद्राकर, रविउत्पल दो ही मलिक थे , लेकिन अचानक से एक शुभम् सोनी का वीडियो जारी होता है, जो ED नहीं भाजपा जारी करती है, असीम दास की जब गिरफ्तारी होती है, जिस गाड़ी में पैसा मिलता है वह भाजपा नेता के भाई के नाम पर गाड़ी मिला है, FIR में मेरा नाम दबाव पूर्वक डाला गया है, राजनीतिक एफ़आईआर है, अभी भी महादेव सट्टा बंद नहीं हुआ है.



 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !